scriptछात्रसंघ चुनाव से नहीं बढ़ती अराजकता, कालेज प्रशासन की मनमानी के आगे छात्रों की बात को सुनने के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी | Students 'union election is necessary for the students' Problems | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव से नहीं बढ़ती अराजकता, कालेज प्रशासन की मनमानी के आगे छात्रों की बात को सुनने के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी

locationबरेलीPublished: Aug 27, 2019 03:45:29 pm

Submitted by:

jitendra verma

छात्र संघ चुनाव पर बरेली कॉलेज में रोक लगी हुई है और यहाँ पर अंतिम बार 2012 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे।

छात्रसंघ चुनाव से नहीं बढ़ती अराजकता, कालेज प्रशासन की मनमानी के आगे छात्रों की बात को सुनने के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी

छात्रसंघ चुनाव से नहीं बढ़ती अराजकता, कालेज प्रशासन की मनमानी के आगे छात्रों की बात को सुनने के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी

बरेली। छात्र संघ चुनाव पर बरेली कॉलेज में रोक लगी हुई है और यहाँ पर अंतिम बार 2012 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे। छात्र संघ चुनाव को लेकर पत्रिका के विशेष कार्यक्रम डिबेट इन कॉलेज में हमने ऐतिहासिक बरेली कॉलेज के छात्रों से इसी विषय पर बात की। जिसमे छात्रों ने छात्र संघ चुनावों को छात्र के हितों के लिए जरूरी बताया। छात्रों का कहना है कि छात्र संघ के जरिए छात्रों की समस्या का समाधान हो जाता था।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन मनमानी तरह से फीस बढ़ा देते है और छात्रों की आवाज उठाने के लिए छात्र संघ का होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि छात्रों की सहायता के लिए यूनियन का होना बहुत जरूरी है। छात्रों का कहना है कि अगर छात्र को कोई समस्या है तो वो प्रचार्य के सामने जा कर अपनी बात नहीं रख पाता है लेकिन वो अपने अध्यक्ष से तो बात कर सकता है और अध्यक्ष छात्र की समस्या दूर कराएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो