scriptTaking interest in gangster, embezzlement cases, get quick punishment: | गैंगस्टर, गबन मामलों में दिलचस्पी लेकर त्वरित सजा दिलाएं : डीएम | Patrika News

गैंगस्टर, गबन मामलों में दिलचस्पी लेकर त्वरित सजा दिलाएं : डीएम

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 10:01:16 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट एवं गबन के मामलों में अधिक से अधिक रूचि लेकर सजा दिलाएं।

dm_1_1.jpg

माफिया के प्रकरणों में कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रैल माह के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिन्हित माफिया के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.