गैंगस्टर, गबन मामलों में दिलचस्पी लेकर त्वरित सजा दिलाएं : डीएम
बरेलीPublished: May 26, 2023 10:01:16 pm
बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट एवं गबन के मामलों में अधिक से अधिक रूचि लेकर सजा दिलाएं।
माफिया के प्रकरणों में कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रैल माह के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिन्हित माफिया के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।