नवजात के शव को गोद में लेकर इंसाफ मांगने एसएसपी ऑफिस पहुंचा पिता, एफआईआर दर्ज
बरेलीPublished: Jul 27, 2023 06:44:07 pm
बरेली। बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने गर्भवती के साथ जमकर मारपीट कर पेट में लाते मारी। गर्भवती ने मृत बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने आरोपियों की मारपीट से नवजात की मौत होने का आरोप लगाया। मृत नवजात को लेकर पिता एसएसपी ऑफिस पहुंचा। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में एफआईआर दर्ज की।


बच्चों की लड़ाई बनी मारपीट का कारण बिथरी चैनपुर के श्यामनगर मजरा उड़ला जागीर निवासी राहुल ने बताया कि वह मिस्त्री है। सात जुलाई को वह कार्य से बरेली गए थे। घर में उनका बेटा और गर्भवती पत्नी थी। दिन में करीब तीन बजे मोहल्ले के बच्चों में आपस में लड़ाई हो गई। जिसमें उनका चचेरा भाई व सगा भाई भी शामिल था। गुस्से में उनके चाचा प्रेमपाल, अपने भाई गंगाप्रसाद, नंदराम, बहनोई कृष्ण पाल और बच्चों समेत घर में लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। उनकी गर्भवती पत्नी व बच्चे के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि उनकी पत्नी के पेट में लात मारी। शाम को जब वह घर पहुंचे तब उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में थी पड़ोसियों ने घटना के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने डायल 112 और थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।