scriptतीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न, बजे ढोल, बंटी मिठाइयां- देखें वीडियो | talak victims celebrated after teen talak Bill Passed in loksabha | Patrika News
बरेली

तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न, बजे ढोल, बंटी मिठाइयां- देखें वीडियो

महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल को पास कराने वाले सभी सांसदों का शुक्रिया भी अदा किया।

बरेलीDec 28, 2018 / 12:22 pm

jitendra verma

talak victims celebrated after teen talak Bill Passed in loksabha

तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न, बजे ढोल, बंटी मिठाइयां- देखें वीडियो

बरेली। लोकसभा में तीन तलाक बिल दोबारा पास होने पर तलाक पीड़ित महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया। तलाक बिल पास होने पर ढोल की थाप पर तलाक पीड़ित महिलाओं ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वही बिल के पास होने पर तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल को पास कराने वाले सभी सांसदों का शुक्रिया भी अदा किया।
दिन भर टीवी के सामने बैठी रहीं महिलाएं

तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बहस के दौरान तलाक पीड़ित महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के कार्यालय पर दिन भर टीवी के सामने बैठी रहीं। जैसे ही बिल लोकसभा में पास हुआ तलाक पीड़ित महिलाओं की आँखों में ख़ुशी के आंसू छलक आए और सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बिल के पास होने की बधाई दी। इस मौके पर फरहत नकवी ने कहा कि लोकसभा में बिल को मंजूरी मिलने के बाद तमाम पीड़िताएं खुश है। और अब सरकार इसका कानूनी मसौदा तैयार कर तीन तलाक देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो