रामपुर हाइवे से जा रहे बाइक सवार को टैंकर ने कुचला, कई घंटे पड़ा रहा शव
बरेलीPublished: Aug 27, 2023 12:58:05 pm
बरेली। परसाखेड़ा स्थित प्लाई फैक्ट्री से कम करके लौट रहे बाइक सवार को गांव के पास टैंकर ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। शिनाख्त कराने के बाद शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीछे से आया टैंकर रौंदकर हो गया फरार शाही थाना क्षेत्र के गांव कन्नू नगला निवासी पवन गंगवार (20) के भाई सतीश गंगवार ने बताया शुक्रवार रात आठ बजे उनका भाई परसाखेड़ा प्लाई फैक्ट्री में काम करके बाइक से घर लौट रहा था। शाही क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मौका देखकर चालक टैंकर समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कॉल कर हादसे की जानकारी दी। पवन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।