scriptTanker crushed bike rider going from Rampur highway, dead body lying f | रामपुर हाइवे से जा रहे बाइक सवार को टैंकर ने कुचला, कई घंटे पड़ा रहा शव | Patrika News

रामपुर हाइवे से जा रहे बाइक सवार को टैंकर ने कुचला, कई घंटे पड़ा रहा शव

locationबरेलीPublished: Aug 27, 2023 12:58:05 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। परसाखेड़ा स्थित प्लाई फैक्ट्री से कम करके लौट रहे बाइक सवार को गांव के पास टैंकर ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। शिनाख्त कराने के बाद शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

accident.jpg
पीछे से आया टैंकर रौंदकर हो गया फरार

शाही थाना क्षेत्र के गांव कन्नू नगला निवासी पवन गंगवार (20) के भाई सतीश गंगवार ने बताया शुक्रवार रात आठ बजे उनका भाई परसाखेड़ा प्लाई फैक्ट्री में काम करके बाइक से घर लौट रहा था। शाही क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मौका देखकर चालक टैंकर समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कॉल कर हादसे की जानकारी दी। पवन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.