सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से हीरे की अंगूठी ले गए टप्पेबाजी
बरेलीPublished: May 26, 2023 08:47:01 pm
बरेली। गुलमोहर पार्क के कपड़ा व्यापारी से सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर बाइक सवार दो टप्पेबाज बातों में फंसाकर हीरे की अंगूठी लेकर भाग गए। प्रेमनगर में मामले की शिकायत की गई है।
टप्पेबाजों ने पहले पैर छुए फिर बेटे की शादी के लिए खरीदी अंगूठी दिखाई गुलमोहर पार्क निवासी गौरव जुनेजा ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते है। उनके पिता राजेश जुनेजा कपड़ा व्यापारी है। 19 मई की सुबह छह बजे उनके पिता को सिलेक्शन प्वाइंट टावर वाले चौराहे पर दो टप्पेबाजों ने मंदिर के पास रोका। टप्पेबाजों ने उनके पिता राजेश जुनेजा के पैर छुए और बेटी की शादी की बात कहकर कार्ड देने की बात कही। एक टप्पेबाज ने कहा कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए दो अंगूठी बनवाई है। उसने अंगूठी दिखाई। इसके बाद राजेश जुनेजा से कहा कि आपकी अंगूठी बहुत सुंदर है। बातों में फंसाकर टप्पेवाजों ने राजेश से अंगूठी उतरवा ली और घर में अंगूठी दिखाने की बात कहते हुए बाइक से फरार हो गए। राजेश को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने फौरन बेटे गौरव को जानकारी दी।