scriptTapbaji took diamond ring from cloth merchant at selection point tower | सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से हीरे की अंगूठी ले गए टप्पेबाजी | Patrika News

सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से हीरे की अंगूठी ले गए टप्पेबाजी

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 08:47:01 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। गुलमोहर पार्क के कपड़ा व्यापारी से सिलेक्शन प्वाइंट टावर चौराहे पर बाइक सवार दो टप्पेबाज बातों में फंसाकर हीरे की अंगूठी लेकर भाग गए। प्रेमनगर में मामले की शिकायत की गई है।

00000.jpeg

टप्पेबाजों ने पहले पैर छुए फिर बेटे की शादी के लिए खरीदी अंगूठी दिखाई

गुलमोहर पार्क निवासी गौरव जुनेजा ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते है। उनके पिता राजेश जुनेजा कपड़ा व्यापारी है। 19 मई की सुबह छह बजे उनके पिता को सिलेक्शन प्वाइंट टावर वाले चौराहे पर दो टप्पेबाजों ने मंदिर के पास रोका। टप्पेबाजों ने उनके पिता राजेश जुनेजा के पैर छुए और बेटी की शादी की बात कहकर कार्ड देने की बात कही। एक टप्पेबाज ने कहा कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए दो अंगूठी बनवाई है। उसने अंगूठी दिखाई। इसके बाद राजेश जुनेजा से कहा कि आपकी अंगूठी बहुत सुंदर है। बातों में फंसाकर टप्पेवाजों ने राजेश से अंगूठी उतरवा ली और घर में अंगूठी दिखाने की बात कहते हुए बाइक से फरार हो गए। राजेश को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने फौरन बेटे गौरव को जानकारी दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.