scriptMuharram 2019: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस, हुसैन की सदाओं से गूंजा आसमान- देखें वीडियो | Taziya julus on muhhram 2019 | Patrika News

Muharram 2019: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस, हुसैन की सदाओं से गूंजा आसमान- देखें वीडियो

locationबरेलीPublished: Sep 10, 2019 06:43:10 pm

Submitted by:

jitendra verma

मोहर्रम की दस तारीख को बाकरगंज स्थित ईदगाह कर्बला में शहर के चारों तरफ से करीब 200 से ज्यादा जुलूस आए।

Muharram 2019: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस, हुसैन की सदाओं से गूंजा आसमान- देखें वीडियो

Muharram 2019: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस, हुसैन की सदाओं से गूंजा आसमान- देखें वीडियो

बरेली। मोहर्रम की दस तारीख पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को ताजिए बड़े ही गमजदा माहौल में उठाए गए। शहर में सुन्नी समुदाय के ताजिए कर्बला बाकरगंज में सुपुर्द ए ख़ाक किए गए जबकि शिया समुदाय ने स्वाले नगर कर्बला में सुपुर्द ए ख़ाक किए।बाकरगंज में दसवें मोहर्रम पर मेला लगा। जिसमें शहर और गांव के लोग काफी तादाद में पहुंचे। उलेमा ने मोहर्रम व कर्बला के पहलुओं पर तकरीरे दीं। इसके बाद दुआ की गईं। मोहर्रम की दस तारीख को बाकरगंज स्थित ईदगाह कर्बला में शहर के चारों तरफ से करीब 200 से ज्यादा जुलूस आए। सुन्नी समुदाय के लोग जुलूस में अलम, तख्त और छड़े लेकर कर्बला पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें
मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकाले जाने को लेकर इस बार जिलेभर में कड़ी चौकसी बरती गई। शहर से लेकर देहात तक जुलूस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जुलूस के आगे और पीछे पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अधिकारियों का काफिला चलता रहा। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीएम और एसएसपी कोतवाली में बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो