scriptTeacher locked Dalit student in class and committed obscenity, accused | Teasing a teacher: टीचर ने दलित छात्रा को क्लास में बंद कर अश्‍लीलता की, आरोपी सस्पेंड | Patrika News

Teasing a teacher: टीचर ने दलित छात्रा को क्लास में बंद कर अश्‍लीलता की, आरोपी सस्पेंड

locationबरेलीPublished: Sep 19, 2023 02:50:26 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Teasing a teacher: बरेली में एक टीचर ने 7वीं क्लास की छात्रा को स्कूल के क्लासरूम में बुलाया। क्लासरूम में उसे बंद कर दिया। इसके बाद अश्लीलता शुरू कर दी।

teacher_molest.jpg
Teasing a teacher: बरेली में 7वीं में पढ़ने वाली दलित छात्रा ने अपने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि टीचने क्लासरूप में बंद करके छेड़खानी शुरू कर दी। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। टीचर पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। आरोपी टीचर सस्पेंड हो गया। वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.