scriptभाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता | Tension between bjp mla bhartol and ssp bareilly muniraj | Patrika News

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता

locationबरेलीPublished: Sep 24, 2018 01:09:06 pm

Submitted by:

suchita mishra

बरेली में हर किसी की जुबान पर बस यही चर्चे है।

ssp muniraj

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता

बरेली। मोहर्रम पर हुए विवाद के बाद बिथरी चैनपुर से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले एसएसपी मुनिराज को सिंघम नाम दिया गया है। सोशल मीडिया में एसएसपी की इस कार्रवाई की लोग प्रशंसा कर रहे है और उन्हें सिंघम नाम दे दिया है। सोशल मीडिया पर विधायक के समर्थन में भी काफो पोस्ट की गई है जिसमे विधायक पप्पू भरतौल को जनता का सेवक और हिंदूवादी नेता बताया जा रहा है। फ़िलहाल बरेली में हर किसी की जुबान पर बस यही चर्चे है।
ये भी पढ़ें

तोमर गुट के डॉक्टर राजेश अग्रवाल बने आईएमए अध्यक्ष

सोशल मीडिया पर विरोध और समर्थन

विधायक पर दो मुकदमे दर्ज होने के बाद जहाँ उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे वही सोशल मीडिया पर भी विधायक के समर्थन में जमकर पोस्ट की जा रही है। कोई उन्हें हिंदुओं के लिए लड़ने वाला अकेला नेता बता रहा है तो कोई उन्हें बरेली का बाल ठाकरे जहाँ लोग विधायक के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं वही एसएसपी मुनिराज के समर्थन में भी फेसबुक, वाट्सअप और ट्विटर पर पोस्ट की जा रही है। एसएसपी की कार्रवाई को सही बताते हुए उन्हें सिंघम बताया जा रहा है। सिंघम फिल्म के पोस्टर पर एसएसपी का फोटो लगाकर उस पर लिखा गया है बरेली का असली सिंघम एसएसपी मुनिराज और इस पोस्ट को जमकर वायरल किया जा रहा है। पुलिसकर्मी भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।
क्या है मामला
मोहर्रम पर बिथरी चैनपुर इलाके में मोहर्रम पर ताजिए निकालने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक और उनके बेटे के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी सिटी ने विधायक के घर पर दबिश दे दी थी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था और विधायक ने खुद गिरफ्तारी देने की बात कही थी। विधायक पर हुई इस कार्रवाई से पार्टी के तमाम नेता उनके पक्ष में सर्किट हाउस में एकत्र हुए आईजी से पूरे मामले की शिकायत की। विधायक की मांग है कि एसएसपी और एसपी सिटी को निलंबित किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो