scriptThe chicken created a ruckus, the shopkeeper got injured by beating hi | मुर्गे ने कराया बवाल, दुकानदार को दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर किया घायल, एसएसपी से शिकायत | Patrika News

मुर्गे ने कराया बवाल, दुकानदार को दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर किया घायल, एसएसपी से शिकायत

locationबरेलीPublished: Nov 20, 2023 02:27:59 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। इज़्ज़तनगर में दुकानदार ने एक किलो मुर्गे के रुपये मांगे तो बवाल हो गया। दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर दुकानदार को घायल कर दिया। फ्री में मुर्गा या हफ्ता न देने पर धमकी दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की गई है।

dabango_ne_kiya_hmlaa.jpg
फरीदापुर चौधरी नूरी मस्जिद के पास का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इज़्ज़तनगर के फरीदापुर चौधरी नूरी मस्जिद के पास रहने वाले तस्लीम ने बताया कि उसकी मुर्गे का मीट बेचने की दुकान है। बीते शुक्रवार को कुछ दबंग मुर्गा लेने आए। एक किलो मुर्गा लेने के बाद वह बिना रुपये दिये ही जाने लगे। तस्लीम ने जब रुपये मांगे तो वह गुंडा गर्दी दिखाने लगे। वह कहने लगे कि उन्हें फ्री में हर रोज मुर्गा चाहिए या हफ्ता। न देने पर धमकी दी। दुकानदार के विरोध करने पर दबंगों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा। दुकानदार घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर दुकानदार की माँ इमराना और मोहल्ले की शाहजहां ने बीच बचाव का प्रयास किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.