13 राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल कराने वाले डॉक्टर ब्रजेश्वर सिंह को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित करेंगी राज्यपाल
बरेलीPublished: Jun 10, 2023 11:45:29 am
बरेली। शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाटककार और लेखक डॉक्टर ब्रजेश्वर सिंह को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से 13 जून को लखनऊ में अर्पण सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 2020 में उन्हें नाट्यकला उन्नयन के लिए अवार्ड दिए जाने की घोषणा हुई थी।
विंडरमेयर के जरिए 50 से अधिक नाटकों का कर चुके निर्माण बरेली में विंडरमेयर थिएटर ब्लैक बॉक्स की स्थापना और रंग विनायक रंग मंडल के 50 से अधिक नाटकों का निर्माण करने के साथ-साथ डॉ. बृजेश्वर सिंह ने देशभर से जाने-माने थिएटर कलाकारों को बुलाकर बरेली में अब तक 13 राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल आयोजित किए हैं।