scriptThe photo of the man who calls himself the King of Bareilly with a pis | खुद को किंग ऑफ बरेली बताने वाले का तमंचा संग फोटो वायरल | Patrika News

खुद को किंग ऑफ बरेली बताने वाले का तमंचा संग फोटो वायरल

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 04:38:01 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। तमंचे के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो गया। युवक ने तमंचे के साथ फोटो स्टेटस पर लगाकर खुद को किंग ऑफ बरेली बताया। इस मामले में ट्विटर हैंडल पर शिकायत की गई। जिसके बाद किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

badmash.jpg
फिल्मी स्टाइल में खिंचवाया फोटो, स्टेटस पर लगाया

उप निरीक्षक राजकुमार ने किला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 मई को चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि सोशल मीडिया पर देवांश त्रिपाठी निवासी अलखनाथ मंदिर के पीछे नई बस्ती द्वारा अवैध शस्त्र लगाते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं। युवक के स्टेटस पर लगी फोटो में वह तमंचे के साथ दिख रहा है। इसके साथ ही फोटो पर कैप्शन के रूप में लिखा गया है एक नए अंदाज में किंग ऑफ बरेली। जिस कारण मानव जीवन या किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने देवांश त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.