नमकीन बिस्किट टॉफी के साथ किशोरी लगवा रही थी देशी शराब का तड़का, वीडियो वायरल
बरेलीPublished: Jul 20, 2023 02:07:22 pm
बरेली। भोजीपुरा के एक किराना स्टोर में किशोरी का देशी शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले की शिकायत हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष ने ट्वीट कर की है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।
ट्वीट पर की शिकायत तो हरकत में आई पुलिस जिस उम्र में माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए उस उम्र में कुछ लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए बच्चों से गलत काम करवाते है। ताजा मामला थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव बिलवा गांव का बताया जा रहा है। यह वीडियो में दिनदहाड़े किराना स्टोर की दुकान पर एक किशोरी देशी शराब बेचते दिखाई दे रही है। 52 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक देशी शराब खरीने के लिए दुकान पर पहुंचा। उसने पहले एक पव्वा देखा और फिर दूसरा पव्वा देने के लिए कहा। किशोरी ने दूसरा पव्वा ग्राहक को दिया। युवक के ठीक पीछे खड़े उसके साथी मोबाइल से वीडियो बना ली। मामले की शिकायत हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष ने गुरुवार को ट्वीट कर बरेली पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर वायरल वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।