scriptThe threat to the constable of the inspector has just been changed | इंस्पेक्टर की सिपाही को धमकी अभी हल्का बदला, एक रिपोर्ट पर जिला बदलवा दूंगा, आडियो वायरल | Patrika News

इंस्पेक्टर की सिपाही को धमकी अभी हल्का बदला, एक रिपोर्ट पर जिला बदलवा दूंगा, आडियो वायरल

locationबरेलीPublished: May 20, 2023 07:30:07 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कहां है तू, तेरा दिमाग खराब हो गया है। अभी तो तेरा हल्का बदला है। एक रिपोर्ट में तेरा जिला बदलवा दूंगा। इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार सिंह का थाने के सिपाही के साथ अमर्यादित बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

untitled-1.jpg

दरोगा के साथ ड्यूटी पर था सिपाही

वायरल आडियो रिकॉर्डिंग में दूसरा सिपाही गुलफाम से कह रहा है कि सर बात करेंगे। इंस्पेक्टर के पूछने पर सिपाही जय हिंद करते हुए कह रहा है कि वह मनपुरिया गया था। दरोगा जी साथ लेकर गए थे। दरोगा जी चौकी की तरफ चले गए। वह कुआटांडा की तरफ आ रहा है। इंस्पेक्टर ने कहा कि जब उन्होंने मैसेज डाल रखा है कि कप्तान साहब का आदेश है। सात बजे से चेकिंग होगी तो तुम बाइक से क्यों गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.