scriptशहर में फिर सक्रिय हुआ बच्चा गैंग, शादी समारोह में करते हैं वारदात | Theft in marriage functions by children's gang | Patrika News
बरेली

शहर में फिर सक्रिय हुआ बच्चा गैंग, शादी समारोह में करते हैं वारदात

शादी का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर बारात घरों में बच्चा चोर गैंग सक्रिय हो गया है।

बरेलीApr 22, 2018 / 07:10 pm

धीरेंद्र यादव

 Bareilly news
बरेली। शादी का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर बारात घरों में बच्चा चोर गैंग सक्रिय हो गया है। पीलीभीत बाईपास के फ्लोरा गार्डन में बच्चे ने शादी समारोह से पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बैग गायब कर दिया। बैग में जेवर नगदी के अलावा रिवाल्वर और कारतूस भी थे। सीसीटीवी कैमरे में बच्चा बैग ले जाते हुए कैद हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
10 सेकेंड में हुई घटना
मिलक रामपुर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशा भास्कर बदायूं रोड सुभाष नगर में रहती हैं। उनकी बेटी की शादी फ्लोरा गार्डेन में थी। स्टेज पर फोटो सेशन चल रहा था, आशा के पास एक बैग था, जिसमें ज्वैलरी, 80 हजार नगद, रिवाल्वर,10 कारतूस, एटीएम और अन्य सामान था।आशा फोटो खिंचाने के लिए दूल्हा दुल्हन के पास गई और उन्होंने बैग वहीं कुर्सी पर रख दिया और जब वो वापस आईं तो बैग गायब मिला। पलक झपकते ही किसी ने उनका बैग गायब कर दिया। दुल्हन की मां का बैग गायब होने से शादी समारोह में हड़कम्प मच गया और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें एक बच्चा बैग ले जाते हुए दिख रहा है। ये बच्चा शुरू से ही आशा भास्कर के आस पास ही मंडरा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ अन्य लोग भी दिख रहे हैं। एक संदिग्ध मेन गेट पर भी दिख रहा है, जिसे ही बच्चे ने बैग दिया और दोनों फरार हो गए।
मुकदमा हुआ दर्ज
बच्चे को काफी खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं बारादरी थाने में मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। बारादरी थाने के प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पहले भी हुईं वारदात
इसके पहले भी बारात घरों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं और इनमे बच्चे शामिल रहे हैं। 19 फरवरी को स्पर्श लान में मैनेजर ने दो बच्चों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। 11 फरवरी को त्रिमूर्ति पैलेस में मुकेश का बैग चोरी हुआ था। 22 नवम्बर 2017 को पीलीभीत रोड के मन्नत लॉन से भी एडवोकेट मोहम्मद अतर का बैग दो बच्चों ने गायब कर दिया था। बैग में नगदी और अन्य सामान था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो