scriptTheft of one lakh in a house under construction in Cantt, suspicion de | कैंट में निर्माणाधीन मकान में एक लाख की चोरी, ठेकेदार और मजदूरों पर शक गहराया | Patrika News

कैंट में निर्माणाधीन मकान में एक लाख की चोरी, ठेकेदार और मजदूरों पर शक गहराया

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 04:52:15 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कैंट में निर्माणाधीन मकान से जेनरेटर, सिरया, लोहे की चौखट समेत एक लाख का सामान चोरी हो गया। मकान मालिक ने ठेकेदार और मजदूरों पर चोरी करने का शक जताते हुए कैंट थाने में रिपोर्ट कराई है।

chor_2.jpeg
घटना का पता चलते ही फौरन डायल 112 को दी सूचना

बुखारा मोड़ निकट लतादीप इंटर कॉलेज के पास रहने वाले धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 24 की रात उनके नवनिर्मित मकान में चोरी हो गई। चोरों ने मकान के ताले तोड़े। उनका 50 हजार का एक अल्टीनेटर जेनरेटर, 10 हजार की एक जेड प्लस पानी की मोटर, 18 हजार की चार लोहे की चौखट, चार हजार का जनरेटर टूल किट, 13 हजार की दो क्विंटल सरिया चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है। अगले दिन उन्हें चोरी की घटना का पता चला तो फौरन उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी। जानकारी पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.