scriptShardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना | This Devi temple of Goddess is very miraculous | Patrika News

Shardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना

locationबरेलीPublished: Oct 04, 2019 10:14:27 am

Submitted by:

jitendra verma

84 घन्टा मंदिर सुभाषनगर इलाके के बदायूं रोड पर स्थित है और नवरात्र में यहां भक्तों का दिन पर तांता लगा रहता है।

Shardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना

Shardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना

बरेली। शारदीय नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में हर कोई बस मां की भक्ति में लीन है। आज हम आपको बरेली के ऐसे दुर्गा मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर दर्शन मात्र से ही सभी भक्तों की मनचाही मनोकामना पूरी हो जाती हैं। मनोकामना पूरी होने पर भक्त यहां पर घन्टा चढ़ाते है। वैसे तो इस मंदिर का नाम 84 घन्टा मंदिर है लेकिन आज इस मंदिर में कुल 1,18,584 घण्टे मौजूद है जो भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद मंदिर में चढ़ाए हैं। 84 घन्टा मंदिर सुभाषनगर इलाके के बदायूं रोड पर स्थित है और नवरात्र में यहां भक्तों का दिन पर तांता लगा रहता है।
Shardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना
ऐसे हुआ मन्दिर का निर्माण

मन्दिर के प्रबंधक रविन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि 1969 में उनके पिता जी स्वर्गीय उमाशंकर गर्ग ने मकान बनवाने के लिए यहां पर प्लाट लिया था।मकान बनने के लिए जब नींव खोदी जा रही थी तो उनकी माँ स्वर्गीय शकुंतला देवी के सपने में देवी माँ आई और उन्होंने मकान बनवाने से पहले मन्दिर बनाने की बात कही।शकुंतला देवी ने जब ये बात पति को बताई तो उमाशंकर ने पहले सड़क के किनारे दुर्गा माँ के मंदिर का निर्माण कराया।मन्दिर में एक ही दिन में 84 घण्टे चढाए गए जिसके कारण मन्दिर का नाम 84 घन्टा मन्दिर पड़ा।रविन्द्र मोहन ने बताया कि अगर उनके पिता जी घर के अंदर मन्दिर का निर्माण कराते तो वो मन्दिर निजी हो जाता और उसमें सभी लोग दर्शन के लिए नही आ पाते इस लिए मन्दिर का निर्माण सड़क किनारे कराया गया।
Shardiya Navratri: बहुत चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, दर्शन करने से ही पूरी हो जाती हैं मनोकामना
मन्दिर में जल रही अखण्ड ज्योत
1969 में स्थापित इस मंदिर की ख्याति धीरे धीरे बढ़ती गई और आज मंदिर में दर्शन के लिए बरेली ही नहीं बल्कि तमाम प्रदेशों से भक्त पहुँचते हैं। मनोकामना पूरी होने पर भक्त यहां पर घन्टा चढ़ा जाते हैं। मन्दिर में अखण्ड ज्योत जल रही है साथ ही 84 घन्टा मंदिर में देवी मां के अलावा शिव परिवार और बजरंगबली के भी दर्शन होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो