बरेली

हजारों लोगों के होंगे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त, जानिए क्यों

इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे जिससे ये दोबारा किसी की जान से खिलवाड़ न कर सकें।

बरेलीJul 02, 2019 / 03:33 pm

jitendra verma

बरेली। खराब ड्राइविंग कर लोगों की जान मुशिकल में डालने वाले वाहन चालकों को अब वाहन चलाने की इजाजत नहीं मिलेगी। रफ ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करवाने की तैयारी बरेली पुलिस कर रही है। पुलिस पिछले पांच सालों में हुए ऐसे बड़े सड़क हादसों की सूची तैयार कर रही है जिसमे लोगों की जान गई। पांच साल की सूची में हजारों लोगों के मुकदमों को तलाशा जा रहा है। इनकी सूची बनाने के बाद इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे जिससे ये दोबारा किसी की जान से खिलवाड़ न कर सकें।
Driving licenses , know why” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/02/accident_2_2901793_835x547-m_4783625-m.jpg”>रफ ड्राइविंग कर लोगों की जान लेने वाले वाहन चालकों की सूची तैयार होने लगी है।एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बड़े हादसों के चालकों की लिस्ट बना रही है। लिस्ट बनने के बाद इन चालकों के लाईसेंस को निरस्त करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एक बार लाईसेंस निरस्त होने के बांद लंबे समय तक चालक वाहन को सड़क पर नहीं दौड़ा सकेंगे।
जिले में सबसे अधिक हादसे बड़ा बाईपास पर होते हैं। इसके साथ ही नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड और बदायूं रोड पर भी आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा देते है। हादसे के पीछे सबसे बड़ा कारण रफ ड्राइविंग ही निकल कर आता है। शराब के नशे में तेज रफ्तार में वाहन चलाना हादसों का सबसे बड़ा कारण बनता है। इसके साथ ही टूटी फूटी सड़कें भी हादसों का कारण बनती है।
साल हादसे मौत
2015 877 310
2016 1054 476
2017 1123 467
2018 1150 484
2019 346 65 मई तक

Home / Bareilly / हजारों लोगों के होंगे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.