फेसबुक से हुई थी महिला डॉक्टर की निखिल से दोस्ती महिला डाक्टर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उन्होंने निखिल को फेसबुक के माध्यम से जाना था और दोनों के बीच संबंध बन गए थे। लेकिन जब उन्होंने निखिल के आचरण से परेशान होकर संबंध तोड़ने का फैसला किया, तो निखिल ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। कहां की अगर उसकी बात नहीं की तो वह उसकी जिंदगी नरक कर देगा।
एसपी के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज एसआरएमएस की महिला डाक्टर ने पुलिस से शिकायत की है और एसएसपी के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला डाक्टर को भय के कारण डयूटी नहीं जा रही है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। महिला डॉक्टर ने ड्यूटी जाना बंद कर दिया है। उन्हें खौफ सता रहा है कि कहीं आरोपी उन पर तेजाब से हमला न कर दे।