जंगल में घास काटने गए तीन बच्चे लापता, सीसीटीवी कैमरे में साइकिल से जाते हुए कैद
बरेलीPublished: Sep 02, 2023 05:57:05 pm
बरेली। मल्लपुरम के जंगल में घास कांटने गए तीन बच्चे लापता हो गए। काफी तलाश के बाद भी तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका। गांव के तीन बच्चे एक साथ लापता होने से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की शाम से ही पुलिस तीनों बच्चों की तलाश में जुटी गई। एक सीसीटीवी कैमरे में बच्चे साइकिल से जाते हुए कैद हो गए है। पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इज्जतनगर के जंगल मल्लपुरम में गए थे बच्चे हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चैनामुरारपुर के रहने वाला कक्षा नौ का छात्र 14 वर्षीय हिमांशु, कक्षा छह का छात्र 12 वर्षीय अनुज शर्मा और गांव का 13 वर्षीय सुरेन्द्र यादव शुक्रवार दोपहर तीन बजे साईकिल से इज्जतनगर के जंगल मल्लपुरम में घास काटने गए। इसके बाद से ही तीनों ही लापता हो गए। काफी तलाशने के बाद भी तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने पुलिस को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी।