scriptशनिवार और रविवार को ये रेल मार्ग होंगे बाधित, कई ट्रेनें देर से चलेंगी | trains can be delay due to maintenance work on rail route | Patrika News

शनिवार और रविवार को ये रेल मार्ग होंगे बाधित, कई ट्रेनें देर से चलेंगी

locationबरेलीPublished: Apr 21, 2018 02:02:44 pm

Submitted by:

suchita mishra

दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हो सकती है असुविधा।

train

train

बरेली। शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रेलवे बोर्ड ने दो दिन का मेगा ब्लॉक दिया है जिसके कारण दिल्ली लखनऊ रुट पर गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। ब्लॉक शनिवार और रविवार को रहेगा। शनिवार को डाउन लाइन पर और रविवार को अप लाइन पर ट्रैक का मेंटिनेंस होगा जिसके कारण शनिवार को डाउन लाइन पर चार घंटे और रविवार को अप लाइन पर तीन घंटे ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।
शाहजहांपुर से मुरादाबाद के बीच अप और डाउन लाइन में 25 जगह पर ट्रैक कमजोर है जिसके कारण गाड़ियों को काशन लेकर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारा जा रहा है। पहले दिन सुबह नौ बजे से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण बरेली से चलने वाली गाड़ियों को देरी से चलाया जाएगा। शनिवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस और रविवार को राज्यरानी, किसान एक्सप्रेस और जननायक एक्सप्रेस देरी से चलेगी।
पहले दिन यहां होगा काम
धमोरा यार्ड से धनेटा स्टेशन तक सुबह 9:30 से 13:00 बजे तक
सीबीगंज से बरेली जंक्शन तक सुबह 9:20 से 13:20 तक
पीतांबरपुर से टिसुआ तक – 9:50 से 13:50 तक
बिलपुर से मीरानपुर कटरा – 10 बजे से 14 बजे तक
बंथरा यार्ड से शाजहांपुर तक 10:30 से 14:30
दूसरे दिन यहां होगा ब्लॉक
बरेली जंक्शन से सीबीगंज तक 11:30 से 14:30 तक
धनेटा से मिल्क तक 11:50 से 14:50 तक
धमोरा से शहजादनगर 12:10 से 15:10 तक
रसुइया से बरेली कैंट 13:25 से 18:25 तक
बरेली कैंट से बरेली जंक्शन तक 15:30 से 18:30 तक
सोमवार से रफ्तार पकड़ेंगी ट्रेन
इस समय मुरादाबाद से शाहजहांपुर के बीच ट्रैक कई जगह पर कमजोर है, जिससे ट्रेन को धीमी गति से गुजारा जा रहा है। अब मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे इन कमजोर ट्रैक को दुरुस्त करेगा जिसके बाद सोमवार से गाड़ियां अपनी निर्धारित गति से फर्राटा भरेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो