scriptतीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल | Triple Talaq laws will be studied at Ruhelkhand University | Patrika News

तीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल

locationबरेलीPublished: Sep 20, 2019 08:50:44 am

Submitted by:

jitendra verma

एलएलबी,एलएलएम और पीएचडी के छात्र छात्राएं अब तीन तलाक पर सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि इस पर रिसर्च भी कर सकेंगे
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने तीन तलाक को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है
तीन तलाक कानून की पढ़ाई के लिए इसमें अब तक हुए तलाक के चर्चित मामलों के एक एक पहलू से छात्र छत्राओं को रूबरू कराया जाएगा।
 
 

तीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल

तीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल

बरेली। केंद्र सरकार central government द्वारा तीन तलाक पर कानून Triple Talaq Law बनाने के बाद अब इसे पाठ्यक्रम syllabus का हिस्सा भी बनाया गया है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी Ruhelkhand University के एलएलबी LLB और एलएलएम LLM में इसे छात्रों को पढ़ाया जाएगा। पाठ्यक्रम में तीन तलाक Triple Talaq को लेकर हुए अब तक के फैसलों को शामिल किया गया है। अगले सत्र जुलाई 2020 से तीन तलाक कानून छात्र छत्राओं को पढ़ाया जाएगा। पढ़ाई के साथ ही इस पर शोध भी किए जाएंगे। रिसर्च कराने के बाद इसके परिणाम सरकार को भेजे जाएंगे जिससे इस कानून में जरूरी संसोधन कर इस कानून को और बेहतर बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें

Triple Talaq: कुवैत से पत्नी को फोन पर दिया तलाक

तीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल
प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि एलएलबी,एलएलएम और पीएचडी के छात्र छात्राएं अब तीन तलाक पर सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि इस पर रिसर्च भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक छात्र इस पर पीएचडी भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि रुहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने तीन तलाक को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है।
ये भी पढ़ें

रुक नहीं रहे हैं तलाक के मामले, अब दुबई से शौहर ने वाट्सएप पर दिया Triple Talaq

तीन तलाक कानून की बारीकियां जानेंगे छात्र, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल
ये केस होंगे शामिल
तीन तलाक कानून की पढ़ाई के लिए इसमें अब तक हुए तलाक के चर्चित मामलों के एक एक पहलू से छात्र छत्राओं को रूबरू कराया जाएगा। 1984 में शाहबानो केस साथ देश के 16 चर्चित तलाक के मामलों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके साथ ही तीन तलाक कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं की क्या स्थिति है इस पर पीएचडी और एलएलएम में शोध किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो