scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी | Triveni Express now run from Tanakpur | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी

locationबरेलीPublished: Jan 24, 2019 12:04:23 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

अभी तक बरेली जंक्शन से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express) का विस्तार किया जा रहा है अब ये ट्रेन टनकपुर स्टेशन से चलेगी, ये गाड़ी अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझौला पकड़िया स्टेशन पर रुकेंगी।

Triveni Express now run from Tanakpur

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी

बरेली। बरेली से चलने वाली triveni express को अब रेलवे ने टनकपुर स्टेशन से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से उत्तराखंड के साथ ही पीलीभीत जिले के आस-पास के यात्रियों को फायदा होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 14369/14370 सिगरौली-बरेली-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express) तथा 24369/24370 शक्तिनगर-बरेली-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग विस्तार टनकपुर तक किया जायेगा। दोनों गाड़ियां अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझौला पकड़िया स्टेशन पर रुकेंगी।
यहाँ के यात्रियों को मिलेगा फायदा

इन दोनों त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग विस्तार टनकपुर तक हो जाने से बरेली सिटी, पीलीभीत एवं टनकपुर के आसपास के यात्रयों को शाहजहाॅपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र नगरों को आने-जाने के लिये एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। त्रिवेणी एक्सप्रेस को अभी तक बरेली जंक्शन से चलाया जाता था लेकिन अब इस ट्रेन के टनकपुर से चलाने का फैसला लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो