गश्त करते समय सुबह पांच बजे हुआ हादसा
मीरगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को गुला गांव में चोरी की सूचना मिली थी। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर जा रही थी। सिंधौली चौराहे पर पीएनबी बैंक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सीसीटीव के जरिए ट्रक चालक की तलाश जुटी पुलिस
इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह हादसा हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की गंभीर समस्या को उजागर करता है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ने के साथ-साथ सड़क पर वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण के उपायों को भी मजबूत करने का संकल्प लिया है।