35 साल बाद सुपरवाइजर बनी दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री और डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे
बरेलीPublished: Jul 26, 2023 09:57:51 pm
बरेली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर 35 वर्षों से कार्यरत विनीता गंगवार और मीना कुमारी को मुख्य सेविका के पद पर पदोन्नत किया गया। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र सौंपा।


हर आंगनबाड़ी केंद्र पर सहजन का पेड़ लगाने के निर्देश मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि बच्चों की माताओं को छह माह तक केवल मां के दूध को पिलाने के लिए प्रेरित करें। 6 माह बाद उनका अन्नप्राशन अवश्य किया जाए और बच्चों को ताजा, साफ, पौष्टिक भोजन दिया जाए। बच्चों को उबला हुआ पानी ही दिया जाए। मक्खी, मच्छर से बच्चों को बचाए और पूरा टीकाकरण कराए। आंगनबाड़ी केंद्र पर सहजन का पेड़ अवश्य लगाया जाए और बच्चों के भोजन में सहजन की फली व पत्तियों का प्रयोग किया जाए। इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है और बच्चों के लिये लाभकारी होती है। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि तमिलनाडु से सहजन की आधुनिक प्रजाति के बीज मंगवाकर उद्यान विभाग के माध्यम से तीन लाख पौध तैयार कराई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उद्यान विभाग से सहजन की पौध प्राप्त हो सकती है। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण चन्द्र को निर्देश दिया कि सहजन की उपयोगिता को बताने वाले पम्पलेट छपवाकर समस्त आंगनबड़ियों में वितरित करवाया जाए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भानू प्रसाद, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।