scriptTwo brothers were stabbed and injured, threatened to burn the house | दो भाइयों को चाकू मारकर किया घायल, मुकदमा वापस न लेने पर घर जलाने की दी धमकी | Patrika News

दो भाइयों को चाकू मारकर किया घायल, मुकदमा वापस न लेने पर घर जलाने की दी धमकी

locationबरेलीPublished: Jun 13, 2023 04:04:12 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी में धार्मिक झंडा फाड़ने और मारपीट की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी बौखला गए है। मुकदमा वापस न लेने पर दो भाइयों को चाकू मारकर और लाठी-डंडे से पीटर घायल कर दिया। विरोध पर घर जलाने की धमकी दी। बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।

bro.jpg
बाजार जाते समय आरोपियों ने घेरा फिर कर दिया हमला

बिथरी चैनपुर के हरूनगला निकट ममता आश्रम निवासी सावित्री ने दुर्गा के खिलाफ मारपीट करने और घर में घुसकर धार्मिक झंडा फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पक्ष रंजिश मान रहा है। सावित्री के भतीजे प्रदीप ने बताया कि सोमवार शाम को वह और उसका भाई हरूनगला बाजार करने जा रहे थे। इस दौरान दुर्गा पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर चाकू और लाठी-डंडो से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। उन्होंने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.