दो भाइयों को चाकू मारकर किया घायल, मुकदमा वापस न लेने पर घर जलाने की दी धमकी
बरेलीPublished: Jun 13, 2023 04:04:12 pm
बरेली। बिथरी में धार्मिक झंडा फाड़ने और मारपीट की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी बौखला गए है। मुकदमा वापस न लेने पर दो भाइयों को चाकू मारकर और लाठी-डंडे से पीटर घायल कर दिया। विरोध पर घर जलाने की धमकी दी। बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।
बाजार जाते समय आरोपियों ने घेरा फिर कर दिया हमला बिथरी चैनपुर के हरूनगला निकट ममता आश्रम निवासी सावित्री ने दुर्गा के खिलाफ मारपीट करने और घर में घुसकर धार्मिक झंडा फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पक्ष रंजिश मान रहा है। सावित्री के भतीजे प्रदीप ने बताया कि सोमवार शाम को वह और उसका भाई हरूनगला बाजार करने जा रहे थे। इस दौरान दुर्गा पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर चाकू और लाठी-डंडो से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। उन्होंने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।