scriptTwo kanwariyas injured due to truck collision, ruckus, driver thrashed | ट्रक की टक्कर से दो कांवड़िये घायल, हंगामा, चालक को जमकर पीटा, लगाया जाम | Patrika News

ट्रक की टक्कर से दो कांवड़िये घायल, हंगामा, चालक को जमकर पीटा, लगाया जाम

locationबरेलीPublished: Aug 07, 2023 12:18:03 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। हाफिजगंज में कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर लौटा था। उनकी ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो कांवड़िये घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने चालक को पीट दिया और ट्रक में तोड़फोड़ कर डाली। कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने कांवड़ियों को शांत कराकर जाम खुलवाया।

rithora_1.jpg
55 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से पहुंचा था रिठौरा

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव से 55 कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार जल लेने गया था। जो रविवार देर रात जल लेकर रिठौरा वापस पहुंच गया। रात ज्यादा होने के कारण सभी कांवड़िये रिठौरा में अशोक मार्केट में विश्राम कर रहे थे। उनकी ट्रैक्टर ट्राली साइड में खड़ी थी। सोमवार सुबह करीब पांच बजे पीलीभीत की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में वेद प्रकाश और गुड्डू चोटिल हो गए। घटना से विश्राम कर रहे कांवड़िये भड़क गए। उन्होंने ट्रक को घेर लिया। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक चालक वकील को जमकर पीट दिया और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.