कोरोना जांच के लिए दो निजी लैब को मिली अनुमति
कोविड 19 की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो निजी पैथालॉजी लैब को भी अनुमति प्रदान कर दी है।

बरेली। जिले के लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। कोविड 19 की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो निजी पैथालॉजी लैब को भी अनुमति प्रदान कर दी है। सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि पैथकाइंड और लाल पैथालॉजी लैब को कोरोना जांच के लिए अधिकृत किया गया है। इनके कलेक्शन सेंटर बरेली में हैं और ये जांच के लिए सैम्पल ले सकते हैं लेकिन इन्हें सरकार की गाइडलाइन पर ही काम करना होगा।
डॉक्टर का पर्चा अनिवार्य
इन दोनों लैब में जांच कराने के लिए किसी प्रतिष्ठित डॉक्टर का पर्चा होना अनिवार्य है। डॉक्टर ने पर्चे पर साफ़ किया हो कि संबंधित का इलाज उनके यहाँ चल रहा है और इनमे कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। जिसकी वजह से मरीज की जांच कराई जा रही है। जांच कराने के लिए लैब की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद लैब का कर्मचारी घर आकर पूरी सावधानी के साथ सैम्पल लेगा।
आईवीआरआई में भी होती है जांच
जिले के मरीजों का सैम्पल पहले लखनऊ भेजा जाता था लेकिन सरकार ने आईवीआरआई की लैब को जांच करने की अनुमति दी थी जिसके बाद सरकारी अस्पताल से एकत्र होने वाले सैम्पल को जाँच के लिए आईवीआरआई भेजा जाता है। अब स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट जल्दी मिल जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Bareilly News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज