scriptTwo women offered namaz in Bareilly's Shiv temple, Hindu organizations | Bareilly news: बरेली के शिव मंदिर में दो महिलाओं ने पढ़ा नमाज, हिंदू संगठनों ने किया बवाल | Patrika News

Bareilly news: बरेली के शिव मंदिर में दो महिलाओं ने पढ़ा नमाज, हिंदू संगठनों ने किया बवाल

locationबरेलीPublished: Sep 17, 2023 02:00:05 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Bareilly news: बरेली में प्राचीन शिवमंदिर में दो महिलाओं को नमाज पढ़ते हुए दखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसएसपी ने जांच के आदेश द‌िए हैं।

bareilly_news.jpg
आरोप है कि एक मौलवी के कहने पर दो महिलाओं ने शिव मंदिर में नमाज पढ़ीं। वीडियो सामने आया तो हिंदू संगठनों ने बवाल शुरू कर दिया। सीएम योगी, यूपी पुलिस, डीजीपी, एडीजी, आईजी और बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। मामला भुता थाना क्षेत्र में केसरपुर गांव का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.