इज्जतनगर में पिता की गोद से छीनकर दो साल की मासूम की हत्या
बरेलीPublished: May 25, 2023 02:33:52 pm
बरेली। इज्जतनगर के अहलादपुर में मुकदमा वापस न लेने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवार को घर में घुसकर पीटा। पिता की गोद से दो साल की बच्ची को छीन लिया। बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी इज्जतनगर के अहलादपुर मौहरनिया निवासी राजन ने बताया कि गांव के ऋषिपाल और अनिकेत से उनके भाई छोटू का पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान अनिकेत ने उनकी गोदी से उनकी दो साल की बेटी कंचन को छीन लिया। मारपीट में राजन, छोटू और उन्हें व परिवार के सदस्यों के चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कंचन के कुछ न बोले पर परिजन घबरा गए वह फौरन ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।