उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, तालीम तिजारत और तरबियत पर करें काम
बरेलीPublished: Sep 10, 2023 02:46:32 pm
बरेली। दरगाह आला हजरत के तीन दिवसीय उर्स ए रजवी के मौके पर रविवार को उलमा ने मुसलमानों के मुद्दों पर मुस्लिम एजेण्डा जारी किया है। बैठक कहा गया कि ट्रिपल टी के फार्मूले यानि तालीम और तिजारत और तरबियत पर काम करें। यही कामयाबी का अकेला रास्ता है।
लड़कियों के लिए अलग से स्कूल और कॉलेज खोले रविवार को उर्स के पहले दिन इस्लामिक रिसर्च सेन्टर में उलेमा की बैठक हुई। अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए उलेमा ने मुसलमानों के मसाइल पर विस्तार से चर्चा की। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिम एजेण्डा जारी करते हुए मुसलमानों को हिदायत की है कि शिक्षा, बिजनेस, और परिवार पर ध्यान दें। समाज में फैल रही बुराईयों पर रोकथाम करें। लड़कियों के लिए अलग से स्कूल व कॉलेज खोले।