scriptUlema released Muslim agenda, work on education, trade and tarbiat | उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, तालीम तिजारत और तरबियत पर करें काम | Patrika News

उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, तालीम तिजारत और तरबियत पर करें काम

locationबरेलीPublished: Sep 10, 2023 02:46:32 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। दरगाह आला हजरत के तीन दिवसीय उर्स ए रजवी के मौके पर रविवार को उलमा ने मुसलमानों के मुद्दों पर मुस्लिम एजेण्डा जारी किया है। बैठक कहा गया कि ट्रिपल टी के फार्मूले यानि तालीम और तिजारत और तरबियत पर काम करें। यही कामयाबी का अकेला रास्ता है।

ulema.jpg
लड़कियों के लिए अलग से स्कूल और कॉलेज खोले

रविवार को उर्स के पहले दिन इस्लामिक रिसर्च सेन्टर में उलेमा की बैठक हुई। अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए उलेमा ने मुसलमानों के मसाइल पर विस्तार से चर्चा की। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिम एजेण्डा जारी करते हुए मुसलमानों को हिदायत की है कि शिक्षा, बिजनेस, और परिवार पर ध्यान दें। समाज में फैल रही बुराईयों पर रोकथाम करें। लड़कियों के लिए अलग से स्कूल व कॉलेज खोले।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.