scriptUncle's nephew returning after pouring petrol on Bareilly Rampur Highw | बरेली रामपुर हाइवे पर पेट्रोल डलवाकर लौट रहे ताऊ भतीजे की मीरगंज में मौत, जाने कैसे हुआ हादसा | Patrika News

बरेली रामपुर हाइवे पर पेट्रोल डलवाकर लौट रहे ताऊ भतीजे की मीरगंज में मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

locationबरेलीPublished: Jun 29, 2023 01:22:34 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे बाइक सवार ताऊ-भतीजे को कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

chachabhatija.jpg
रसूलपुर में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे थे बाइक सवार

मीरगंज के घमरिया सानी निवासी नन्हे शाह (50) मजदूरी करते थे। वह बुधवार रात अपने भतीजे शाहिबे आलम (16) के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने गए थे। यहां से वह वापस घर आ रहे थे। सिंधौली चौराहे के पास कार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजकर परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में मृतक के भाई कुर्बान शाह ने बताया कि उनके भाई रसूलपुर में पेट्रोल डलवाने गए थे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करा लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.