scriptUncontrollable car crushed bike riding couple in Bareilly, youth died, | बरेली में बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपति को कुचला, युवक की मौत, पत्नी और बेटा घायल | Patrika News

बरेली में बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपति को कुचला, युवक की मौत, पत्नी और बेटा घायल

locationबरेलीPublished: Jun 29, 2023 03:04:25 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत की तरफ जा रहे बाइक सवार दंपती को कार ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मां बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

kapil.jpg
हाफिजगंज के राजघाट पर हुआ सड़क हादसा

जनकपुरी निवासी कपिल देव मिश्रा (29) क्षेत्र की ही एक दुकान पर काम करते थे। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से पीलीभीत की तरफ जा रहे थे। हाफिजगंज के राजघाट पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल मां को कर्मचारी नगर स्थित निजी अस्पताल में और बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार चल रहा है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल के एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.