कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने।पर किया फोकस
आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि इस बार दीवाली के साथ-साथ, आईएमए परिवार और बरेली ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े तीन प्रमुख विषयों—स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य—पर जागरूकता फैलाने की विशेष पहल की है। आईएमए के सचिव डॉ. रतन पाल सिंह के अनुसार, 23 अक्टूबर 2024 को बरेली के महिला कारागृह में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ महिला बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया। आईएमए महिला कल्याण समिति एवं ऑन्कोलॉजी समिति की चेयरपर्सन डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज से कटी हुई महिलाओं तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी पहुँचाना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बन सकें और अपनी देखभाल कर सकें।
महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति दी जानकारी
ऑन्कोलॉजी समिति की वाइस चेयरपर्सन, डॉ. प्रगति अग्रवाल ने स्तन कैंसर की प्रारंभिक जांच के महत्व, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। इसके अलावा, डॉ. अनीता नाथ ने माहवारी से जुड़ी समस्याओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। सचिव, डॉ. गायत्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा महिला कैदियों को दीवाली की खुशी देने के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री और उपयोगी वस्तुएं भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में डॉक्टर रहे मौजूद
आईएमए बरेली, ऑन्कोलॉजी समिति और इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी स्पार्क के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ। इसमें डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. प्रगति अग्रवाल, डॉ. सुधा यादव, डॉ. दरख्शां अब्बास, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. प्रीति वैश्य, डॉ. लतिका अग्रवाल, डॉ. अनीता नाथ, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, मीता शर्मा, सुनीता पांडेय, सोनल बतरा और विनीता शर्मा आदि उपस्थित रहीं।