scriptUP Board Result 2019: 93387 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें | UP Board High School and Inter Results will be announced today | Patrika News
बरेली

UP Board Result 2019: 93387 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें

इस बार UP Board Exam 2019 में सख्ती के कारण परीक्षार्थियों की संख्या कम रही पिछले साल 1,07,152 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे

बरेलीApr 27, 2019 / 12:16 pm

jitendra verma

बरेली। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज एक साथ घोषित करेगा। यूपी बोर्ड UP Board दोपहर 12:30 बजे परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन करेगा। इस बार जिले में हाईस्कूल और इंटर में 93,387 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस बार सख्ती के कारण परीक्षार्थियों की संख्या कम रही पिछले साल 1,07,152 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले वर्ष हाई स्कूल का रिजल्ट 78.10 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 81.85 प्रतिशत रहा था।
कुल परीक्षार्थी 93387

हाईस्कूल रेगुलर छात्र- 31224
हाईस्कूल रेगुलर छात्राएं- 21648
हाईस्कूल प्राइवेट छात्र-799
हाईस्कूल प्राइवेट छात्राएं-279
हाईस्कूल कुल परीक्षार्थी- 53950
इंटर रेगुलर छात्र- 20999
इंटर रेगुलर छात्राएं-16,293
इंटर प्राइवेट छात्र-1500
इंटर प्राइवेट छात्राएं- 645
इंटर कुल परीक्षार्थी-39437

बच्चों को डांट न लगाए
अगर आपके बच्चे का रिजल्ट आपके मुताबिक नहीं आया है तो बच्चे को डांटे फटकारें नहीं क्योकि अभिवावकों की फटकार बच्चे को अवसाद में धकेल देती है। मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक अगर उम्मीद के मुताबिक बच्चे का रिजल्ट नहीं आता है तो उसे डांटे नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें। बच्चे को कमियां गिनाने की जगह उसकी काबलियत को परखें और भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bareilly / UP Board Result 2019: 93387 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो