scriptपढ़िए तीन साल से जिले में जमे थानेदारों के नाम, होगा तबादला | UP DGP Ordered to transfer Police Inspector Before UP Election 2017 | Patrika News

पढ़िए तीन साल से जिले में जमे थानेदारों के नाम, होगा तबादला

locationबरेलीPublished: Oct 20, 2016 06:01:00 pm

लंबी फेहरिश्त है तीन साल से एक ही जिले में जमे थानेदारों के नाम की, अब 27 तक इन थानेदारों का तबादला होना तय है।

UP Police

UP Police

बरेली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले तीन साल से एक ही जिले में जमे हुए थानेदारों को हटाया जाएगा। बरेली मण्डल में 18 थानेदारों की कुर्सी जाना तय है। जिसमें सबसे अधिक बरेली से 10, शाजहांपुर से चार, पीलीभीत और बदायूं से दो-दो थानेदार शामिल हैं। बरेली और बदायूं की महिला थाने की इंचार्ज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। निरीक्षकों का जिले से बाहर तबादला किया जाएगा जबकि उप निरीक्षकों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर भेजा जाएगा। डीजीपी का आदेश आया है कि 27 अक्टूबर तक तबादले कर दिए जाएं।

डीजीपी ने दिया आदेश
आगामी चुनाव के लिए आदेश आया है कि 15 मई 2017 तक विगत चार सालों में तीन साल एक ही जिले में नौकरी करने वालों का तबादला किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं और बरेली रेंज की लिस्ट बनकर तैयार हो गयी है जिसमें कुल 18 थानेदार तबादले की जद में आएंगे। तबादले की लिस्ट में शामिल नाम इस प्रकार हैं-

बरेली
देवेश सिंह- प्रभारी निरीक्षक- प्रेमनगर
कमरुल हसन- प्रभारी निरीक्षक- बारादरी
मो. कासिम- प्रभारी निरीक्षक- किला
शिवराज सिंह- प्रभारी निरीक्षक- शेरगढ़
रामकरन सिंह- प्रभारी निरीक्षक- सिरौली
रामगोपाल शर्मा- प्रभारी निरीक्षक- इज्जतनगर
राजीव कुमार शर्मा- प्रभारी निरीक्षक- नवाबगंज
हरीश राजपूत- प्रभारी निरीक्षक- शीशगढ़
अख्तर सज्जाद- प्रभारी निरीक्षक- फरीदपुर
विजय सिरोही- थानाध्यक्ष- महिला थाना

बदायूं

अशोक कुमार- प्रभारी निरीक्षक- सिविल लाइंस
सुनीता मिश्रा- थानाध्यक्ष- महिला थाना

शाजहांपुर
यतेन्द्र बाबू भारद्वाज- प्रभारी निरीक्षक- रोजा
रामनरेश चौधरी- प्रभारी निरीक्षक- कोतवाली
राजेश सिंह- प्रभारी निरीक्षक- पुवायां
नरेंद्र सिंह यादव- थानाध्यक्ष- कटरा

पीलीभीत
अतुल प्रधान- प्रभारी निरीक्षक- बिलसंडा
करनपाल सिंह- थानाध्यक्ष- बीसलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो