मजार की जमीन पर बरपा हंगामा, चोटी कटवा ने भाजपा नेता पर साधा निशाना, एसएसपी से कही ये बात
बरेलीPublished: Sep 08, 2023 01:16:56 pm
बरेली। भाजपा नेता की पत्नी के पेट में लात मारने और मुकदमा दर्ज होने के मामले में दूसरा पक्ष शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ता पर मजार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने मुकदमे को झूठा बताया। उन्होंने एसएसपी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बारादरी थाने में दर्ज की गई थी रिपोर्ट बीते दिनों शारिक अब्बासी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उनकी पत्नी के पेट में लात मारी गई। जिस कारण तीन माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। वहीं दूसरा पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंचा। तमाम महिलाओं व पुरुषों के साथ पहुंचे मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने बताया कि शारिक अब्बासी भाजपा नेता है। वह और उसके साथी कब्रिस्तान मदीना शाह के इमाम बाड़े की खाली पड़ी जगह पर कब्जा कर बेचना चाहते थे। जिस कारण साजिद सकलैनी ने वक्फ बोर्ड में पैरवी करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए पैरवी की थी।