scriptVandalized the religious place, ransacked the idol, took a brick and r | धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर खंडित की मूर्ति, ईंट लेकर पुलिस को दौड़ाया, फिर हुआ ऐसा | Patrika News

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर खंडित की मूर्ति, ईंट लेकर पुलिस को दौड़ाया, फिर हुआ ऐसा

locationबरेलीPublished: Sep 08, 2023 09:57:19 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम के मंदिर में गुरुवार रात एक युवक ने तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित कर दी। पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। वह वहां भी तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगा। ईंट लेकर पुलिस को दौड़ा दिया। उसके परिजन मानसिक संतुलन खराब होने की बात कहते रहे। इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को मानसिक अस्पताल भेजा जा रहा है।

khandit_murti.jpg
चाचा और माँ ने पुलिस को बताया मानसिक मंदित

नगर निगम परिसर के अंदर धार्मिकस्थल है। यहां के पुजारी लालू भगत के मुताबिक गुरुवार रात सिकलापुर निवासी त्रिलोक यादव उर्फ सोनू ने मंदिर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के चाचा अर्जुन और मां कमलेश देवी ने बताया कि पिता श्री कृष्ण यादव की मौत के बाद से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद अचानक मौत हो गई थी। तीन दिनों से उसका मानसिक संतुलन और खराब होने लगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.