बरेली

Loksabha election 2019: वरुण गाँधी कल कराएंगे नामांकन

टिकट के ऐलान के साथ ही भाजपा और मेनका समर्थकों की बैठकों का दौर शुरू हो गया था।

बरेलीMar 28, 2019 / 06:39 pm

jitendra verma

पीलीभीत। पीलीभीत – बहेड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी युवा सांसद वरूण गांधी कल 29 मार्च को पीलीभीत पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जुलूस की अनुमति न मिलने के कारण अब वरुण गांधी हेलीकाप्टर से प्रात: 11 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सीधे जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। टिकट के ऐलान के साथ ही भाजपा और मेनका समर्थकों की बैठकों का दौर शुरू हो गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के आवास पर आयोजित बैठक में तय किया गया कि उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इधर अब जिला प्रशासन द्वारा भाजपा प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति न मिलने के कारण वे हेलीकाप्टर से पीलीभीत पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे, उसके बाद यशवंतरी मंदिर पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
सुरक्षा के घेरे में रहेगा कलेक्ट्रेट

29 मार्च को वरूण गांधी के नामांकन को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है।एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहेगा। उनका कहना है कि इसके लिए तीन घेरों की सुरक्षा लगाई गई है। नामांकन कक्ष को आइसोलेशन कार्डन, कलेक्ट्रेट परिसर को इनर कार्डन और जबकि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को आउटर कार्डन बनाते हुए दो सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी को लगाया गया है।
दूसरी बार पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं वरुण गांधी

मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी पीलीभीत से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। इसके पहले वो यहाँ से 2009 के चुनाव मैदान में उतरे थे और बड़ी जीत दर्ज की थी। 2014 में वो पीलीभीत सीट छोड़ कर सुलतानपुर से चुनाव लड़ कर जीते और अब एक बार फिर भाजपा ने उन्हें पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है।

Home / Bareilly / Loksabha election 2019: वरुण गाँधी कल कराएंगे नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.