नैनिताल हाइवे पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हलवाई की मौत
बरेलीPublished: Jul 15, 2023 06:07:13 pm
बहेड़ी जाते समय रास्ते में हुआ हादसा
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
बरेली। बहेड़ी जा रहे हलवाई की मोटर साईकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। युवक के मोबाइल फोन के जरिए उसकी शिनाख्त हुई।
बकैनिया बस अड्डे के पास हुआ हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिजौरिया गांव के रहने वाले 26 वर्षीय हरपाल पुत्र अशरफी लाल पेशे से हलवाई था। एक साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी। शुक्रवार की शाम को हरपाल बहेड़ी जाने के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान बकैनिया बस अड्डे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के फोन पर परिजनों का फोन आने के बाद पुलिस ने उन्हे घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवक की शिनाख्त हो सकी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी मीना का बुरा हाल है।