scriptVehicle collided with bike on Nainital highway, confectioner died | नैनिताल हाइवे पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हलवाई की मौत | Patrika News

नैनिताल हाइवे पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हलवाई की मौत

locationबरेलीPublished: Jul 15, 2023 06:07:13 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बहेड़ी जाते समय रास्ते में हुआ हादसा

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

बरेली। बहेड़ी जा रहे हलवाई की मोटर साईकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। युवक के मोबाइल फोन के जरिए उसकी शिनाख्त हुई।

parijannn.jpg
बकैनिया बस अड्डे के पास हुआ हादसा

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिजौरिया गांव के रहने वाले 26 वर्षीय हरपाल पुत्र अशरफी लाल पेशे से हलवाई था। एक साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी। शुक्रवार की शाम को हरपाल बहेड़ी जाने के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान बकैनिया बस अड्डे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के फोन पर परिजनों का फोन आने के बाद पुलिस ने उन्हे घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवक की शिनाख्त हो सकी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी मीना का बुरा हाल है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.