scriptVideo of gambling in the fort goes viral, know who is gambling | किला में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, जाने कौन करा रहा जुआ | Patrika News

किला में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, जाने कौन करा रहा जुआ

locationबरेलीPublished: Aug 08, 2023 03:05:16 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। किला छावनी में जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गोला बनाए बैठे लोग हर पत्ते पर हजारों का दांव लगा रहे है। आरोप है कि यह जुआ हिस्ट्रीशीटर और पूर्व के पूर्व में बसपा से पार्षद प्रत्याशी रहा युवक करा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस जुआरियों की तलाश में जुटी है।

jua.jpg
हर पत्ते पर लगाया जा रहा हजारों का दांव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि किला छावनी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा लोग गोला बनाकर बैठे हैं, जो की ताश के पत्ते पर पैसे लग रहे हैं। एक-एक पत्ते पर हजारों रुपये का दांव लगाया जा रहा है। आरोप है कि यह जुआ एक हिस्ट्रीशीटर और पूर्व में बसपा से पार्षद प्रत्याशी रहा युवक करता है। दोनों ही जुए की नाल उगाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.