मोहर्रम का वीडियो वायरल, 15 मिनट के लिए हटा दो पुलिस, देखें किसमे कितना है दम, आठ पर मुकदमा दर्ज
बरेलीPublished: Aug 14, 2023 12:32:31 pm
बरेली। मोहर्रम पर भड़काऊ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। मोहर्रम के दौरान जुलूस में शामिल एक युवक ने कहा कि हम अंसारी हैं साहब। 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देखें किसमे कितना है दम। वीडियो वायरल होने के बाद हाफिजगंज थाने में आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बजरिया का मामला एसआई गजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह रविवार को कांस्टेबल अंकित तोमर के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। साइबर सेल पर डीटर के माध्यम से उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई। वीडियो क्लिप की जांच करने पर पता चला कि वीडियों में मोहर्रम का मातम निकल रहा है। किसी व्यक्ति ने वीडियो के ऊपर अंसारी है साहब किसी से दबके थोड़ी रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर देखते है किसमें कितना दम है लिखकर ट्वीट कर दिया।