scriptVideo of Muharram goes viral, remove police for 15 minutes, see who ha | मोहर्रम का वीडियो वायरल, 15 मिनट के लिए हटा दो पुलिस, देखें किसमे कितना है दम, आठ पर मुकदमा दर्ज | Patrika News

मोहर्रम का वीडियो वायरल, 15 मिनट के लिए हटा दो पुलिस, देखें किसमे कितना है दम, आठ पर मुकदमा दर्ज

locationबरेलीPublished: Aug 14, 2023 12:32:31 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मोहर्रम पर भड़काऊ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। मोहर्रम के दौरान जुलूस में शामिल एक युवक ने कहा कि हम अंसारी हैं साहब। 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देखें किसमे कितना है दम। वीडियो वायरल होने के बाद हाफिजगंज थाने में आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ansari.jpg
हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बजरिया का मामला

एसआई गजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह रविवार को कांस्टेबल अंकित तोमर के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। साइबर सेल पर डीटर के माध्यम से उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई। वीडियो क्लिप की जांच करने पर पता चला कि वीडियों में मोहर्रम का मातम निकल रहा है। किसी व्यक्ति ने वीडियो के ऊपर अंसारी है साहब किसी से दबके थोड़ी रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर देखते है किसमें कितना दम है लिखकर ट्वीट कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.