
बरेली। बरेली के ग्राम सचिव प्रेमपाल सिंह (58) का शनिवार को ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी फिसलने से दुखद निधन हो गया। घटना तब हुई जब वह हर दिन की तरह सुभाषनगर से नवाबगंज की ओर अपनी स्कूटी पर निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को भी इस दुखद घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद से घर में शोक का माहौल है।
प्रेमपाल सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनके साले संजीव कुमार ने बताया कि प्रेमपाल सिंह हमेशा की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।
Published on:
02 Nov 2024 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
