scriptWar between brothers over the division of the house, tried to crush th | मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों में जंग, ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने की कोशिश, पैर तोड़ा | Patrika News

मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों में जंग, ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने की कोशिश, पैर तोड़ा

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 02:06:55 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कैंट के हंडौलिया भौलापुर में मकान के बंटवारे के विवाद में एक युवक ने खेत पर अपने भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर टांग तोड़ दी। कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

maarpeet.jpg
पहली दी धमकी फिर किया जानलेवा हमला

कैंट के हिंडौलिया भोलापुर निवासी गजराज सिंह ने बताया कि मकान के बंटवारे को लेकर उनके भाई सूबेदार से कहासुनी हो गई थी। सूबेदार उन्हें मकान में हिस्सा नहीं देना चाहता था, जबकि उन्होंने खुद को बराबर का हिस्सेदार बताया। विरोध पर उसने जानलेवा हमले की धमकी दी थी। 12 जनवरी 2023 को वह अपने खेत पर जानवर बांधने जा रहे थे। शाम करीब सात बजे सूबेदार अपना ट्रैक्टर लेकर आया और तेजी से उनके ऊपर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से उनका सीधा पैर टूट गया और शरीर के अन्य भागों में चोट आई। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.