scriptWeather Update, Rain Alert : बरेली में दो दिन होगी और झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी | Patrika News
बरेली

Weather Update, Rain Alert : बरेली में दो दिन होगी और झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

बरेली में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अनुकूल माहौल बनने पर पूरे दिन और शाम को हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई। रात में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बारिश का यलो अलर्ट और अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बरेलीSep 12, 2024 / 10:43 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अनुकूल माहौल बनने पर पूरे दिन और शाम को हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई। रात में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बारिश का यलो अलर्ट और अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश गुरुवार को पूरे दिन होती रही। इससे मौसम काफी सुहावना हो गया। मौसम में हल्की ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों पर बैठकर चाय और पकौड़ों का लुत्फ उठाया।
पूरे दिन नहीं निकली धूप, दिन भर होती रही रुक-रुक कर झमाझम बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार, मंगलवार रात से ही बादलों का जमावड़ा होने लगा था। गुरुवार को घने बादल मंडराने लगे और रिमझिम बरसात शुरू हुई। बुधवार शाम से रात भर बारिश होती रही। गुरुवार सुबह कुछ देर रुकने के बाद रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश हुई। रात में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।
आसमान में काले घने बादल और झमाझम बारिश

आसमान में काले घने बादल छाए रहे दिन में अंधेरा महसूस हुआ। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम में काफी ठंडक हो गई। झोंकेदार हवा के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। गुरुवार शाम छह बजे तक शहर में 34.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। फिर रात आठ बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर रात में भी जारी रही। अधिकतम पारा 29.4 डिग्री और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने नमी का स्तर सौ फीसदी होने की बात कही है।
गुरुवार को दिन की शुरुआत हल्की बौछारों से हुई

गुरुवार को दिन चढ़ने के साथ ही बारिश बढ़ती गई. पूरे दिन रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. यूपी के कई इलाकों में रात भर बारिश हुई. गुरुवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को यूपी के करीब 45 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें से बरेली, बिजनौर, रामपुर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वांचल और पश्चिम यूपी में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.

Hindi News / Bareilly / Weather Update, Rain Alert : बरेली में दो दिन होगी और झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो