Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री बोले गधी के दूध से बढ़ रही किसानों की आय, सपा मुखिया अखिलेश को लेकर कही ये बात

शहर पहुंचे आंवला से विधायक और योगी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नास्तिक हैं, उन्हें ईश्वर पर विश्वास नहीं है।

2 min read
Google source verification

बरेली। शहर पहुंचे आंवला से विधायक और योगी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नास्तिक हैं, उन्हें ईश्वर पर विश्वास नहीं है। इस वजह से वह इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि ये कुंभ है। इसमें दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। सरकार ने कुंभ के लिए बहुत बढ़िया व्यवस्था की है। गधी और बकरी पालन से किसानों की आय दोगुनी हो रही है।

कुंभ मेले का न्योता पहुंचते ही शिमला में होने लगी बर्फबारी

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कुंभ का प्रभाव देखिए कितना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हम शिमला में वहां के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को कुंभ में आने का निमंत्रण देने गए थे। वहां 3 साल से बर्फ नहीं गिरी है, लेकिन जैसे ही हमने शिमला में कदम रखा वहां बर्फबारी होने लगी। जमकर बर्फ गिरी। सड़क से लेकर पेड़ पौधे तक सब बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। हम जैसे ही वहां से निकले तो बर्फ गिरना बंद हो गई। वहीं कुंभ का डिजिटलाइजेशन भी किया गया है। जहां दुनियाभर के लोग कुंभ से डिजिटल भी जुड़ेंगे। अर्ध कुंभ में भी बहुत शानदार व्यवस्था थी और इस बार तो कुंभ है इसमें और भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है।

किसानों की आय बड़ाने पर भी हुई चर्चा

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है। किसानों की आय केवल फसल से नहीं बल्कि पशुपालन से भी दोगुनी होगी। उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुये कहा कि सरकार डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा मुर्गी पालन, सूअर पालन की लिए भी सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि बकरी पालन के लिए भी सरकार सब्सिडी दे रही है। मंत्री धर्मपाल ने कहा कि बकरी का दूध 400 रुपये किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा गधी के दूध से भी किसानों की आय बढ़ी है। गधी का दूध 1600 रुपये किलो तक बिक रहा है। गधी के दूध से चेहरे पर लगाने वाली क्रीम बनती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग