scriptइन्वर्टिस विश्वविद्यालय में तैयार होंगे युवा उद्यमी: डॉ. उमेश गौतम | Patrika News
बरेली

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में तैयार होंगे युवा उद्यमी: डॉ. उमेश गौतम

संघर्षों के बीच जब इतिहास बनता है, तो जिस ओर युवा कदम बढ़ाते हैं, उसी दिशा में समाज का भविष्य तय होता है। इन्हीं विचारों के साथ इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने सोमवार को विश्वविद्यालय के इन्वर्टिस इनोवेशन इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया।

बरेलीSep 17, 2024 / 08:58 am

Avanish Pandey

बरेली। संघर्षों के बीच जब इतिहास बनता है, तो जिस ओर युवा कदम बढ़ाते हैं, उसी दिशा में समाज का भविष्य तय होता है। इन्हीं विचारों के साथ इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने सोमवार को विश्वविद्यालय के इन्वर्टिस इनोवेशन इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब छात्रों को रोजगार की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे स्वयं रोजगार सृजन करेंगे। विश्वविद्यालय का यह नया केंद्र युवा उद्यमियों को तैयार करने में मदद करेगा, जिससे वे अपने दम पर नया भविष्य गढ़ सकें।
निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर माता-पिता के सपनों को करें सरकार

डॉ. गौतम ने आगे कहा कि अब छात्रों के पास हर सुविधा मौजूद है, ऐसे में बहानों की जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई विश्वविद्यालय हैं, जहां सुविधाओं की कमी है, लेकिन इन्वर्टिस विश्वविद्यालय उन चुनिंदा संस्थानों में से है जो हर छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
युवा उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व होना चाहिए कि उन्होंने इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है। जब कोई छात्र स्टार्टअप शुरू करने की सोचता है, तो सबसे बड़ी चुनौती फंडिंग की होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने न केवल फंड की व्यवस्था की है, बल्कि इन्वर्टिस इनोवेशन इन्क्यूबेशन सेंटर में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की हैं, जिससे छात्र अपने इनोवेशन को वास्तविकता में बदल सकें।
उपस्थित अतिथियों का योगदान

इस मौके पर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम के पिता के.के. गौतम, कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, सीएसईडी निदेशक जे.एन.एस. श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष प्रो. आर.के. शुक्ला, प्रो. मनीष गुप्ता, प्रो. पी.पी. सिंह, डॉ. एस.एस. त्रिपाठी और डॉ. राजेश शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद थे।
नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जोखिम उठाने की जरूरत होती है। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय ने इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है, जो युवाओं को उनके आइडिया को वास्तविकता में बदलने में मदद करेगी। उन्होंने छात्रों को बिना डरे अपने इनोवेशन पर काम करने की सलाह दी।
इंक्यूबेशन सेंटर का लाभ उठाएं, चुनौतियों पर की चर्चा

डीसीएस चेयरमैन राहुल नायडू ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इंडस्ट्री में अपने नए विचार लेकर आएं और इन्क्यूबेशन सेंटर की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं। आईआईटी दिल्ली से आए आलोक पांडे ने इन्क्यूबेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देगा, जो भविष्य में आर्थिक विकास और सकारात्मक बदलाव का आधार बनेगा।
कार्यक्रम में उद्यमियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कई युवा उद्यमियों को उनके प्रयासों और नवाचारों के लिए सम्मानित भी किया गया। इंडस्ट्री पार्टनरशिप निर्देशक ताल्हा खान ने इस अवसर पर इन्क्यूबेशन सेंटर के महत्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

Hindi News / Bareilly / इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में तैयार होंगे युवा उद्यमी: डॉ. उमेश गौतम

ट्रेंडिंग वीडियो