बरेली में युवक की हत्या, चर्च परिसर में मिला शव, जाने क्या था मामला
बरेलीPublished: Jul 09, 2023 05:40:33 pm
बरेली। कैंट क्षेत्र के सैन्य इलाके में एक युवक की वजनदार चीज से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव चर्च परिसर में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की तहरीर पुलिस को दी है।


घटनास्थल पर मिली शराब की बोतले और कपड़े कैंट थाना क्षेत्र के बंगला नंबर 12 में रहने वाली मुन्नी पत्नी नेनसन ने थाने आकर बताया कि उनका पुत्र रोहित (23) हल्द्वानी में एक ठेकेदार के अंडर में काम करता था। शनिवार दोपहर दो बजे घर से गया था। परिवार वालों ने रात 11:12 बजे तक उसका इंतजार किया लेकिन कही पता नहीं चला। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे रोहित का शव बिशप कोनार्ड स्कूल के पास चर्च परिसर में बाउंड्रीवाल के अंदर डिप में मिला। प्राथमिक जांच में वजनदार चीज से सिर में प्रहार कर उसकी हत्या की बात समाने आई है। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां मुन्नी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतले और कपड़े मिले है। पुलिस ने बोतले और कपड़े को जांच के लिए भेज दिए है।