scriptआगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप | Youth will play main role in upcoming Loksabha elections: Dharmendra K | Patrika News

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप

locationबरेलीPublished: Jun 02, 2023 08:35:58 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर भी आंवला जिला कार्यसमिति की बैठक
बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला की जिला कार्यसमिति की बैठक लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कार्यालय पर दो सत्र में हुई। कार्यसमिति के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री कुमारी अंजलि चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

deep_prajualit.jpg
युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है

प्रथम सत्र में सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि भारत 56 परसेंट युवा आबादी वाला देश है। जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र में होती है। फिर चाहें वह चुनाव हो , सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीति या आर्थिक क्षेत्र हो। कोई भी क्षेत्र हो, युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी युवा एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। मुख्य वक्ता अंजलि चौहान ने युवा मोर्चा के चार कार्यक्रमों की योजना बनाकर बूथ स्तर तक पहुंचकर लाभार्थी संपर्क अभियान ,नव मतदाता संपर्क व सम्मेलन, बाइक यात्रा एवं ऑनलाइन क्वीज सम्मेलन पर बात की।
baithk.jpg
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

जिलाध्यक्ष भाजपा वीर पाल सिंह ने युवाओं को संगठन के वारे में बताया उन्होंने आगामी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा, ऋषभ शर्मा, स्वतंत्र, नीटू, शिवम,नरेश,पन्नालाल,अंकुर, अनिल,प्रदीप,अमित, करण,प्रदीप,भानु, सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्य,मंडल अध्यक्ष मंडल, मण्डल महामंत्री सहित पूरी जिला कार्यसमिति उपस्थित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो