आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप
बरेलीPublished: Jun 02, 2023 08:35:58 pm
सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर भी आंवला जिला कार्यसमिति की बैठक
बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला की जिला कार्यसमिति की बैठक लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कार्यालय पर दो सत्र में हुई। कार्यसमिति के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री कुमारी अंजलि चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है प्रथम सत्र में सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि भारत 56 परसेंट युवा आबादी वाला देश है। जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र में होती है। फिर चाहें वह चुनाव हो , सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीति या आर्थिक क्षेत्र हो। कोई भी क्षेत्र हो, युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी युवा एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। मुख्य वक्ता अंजलि चौहान ने युवा मोर्चा के चार कार्यक्रमों की योजना बनाकर बूथ स्तर तक पहुंचकर लाभार्थी संपर्क अभियान ,नव मतदाता संपर्क व सम्मेलन, बाइक यात्रा एवं ऑनलाइन क्वीज सम्मेलन पर बात की।