scriptYouth will play main role in upcoming Loksabha elections: Dharmendra K | आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप | Patrika News

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप

locationबरेलीPublished: Jun 02, 2023 08:35:58 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर भी आंवला जिला कार्यसमिति की बैठक

बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला की जिला कार्यसमिति की बैठक लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कार्यालय पर दो सत्र में हुई। कार्यसमिति के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री कुमारी अंजलि चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

deep_prajualit.jpg
युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है

प्रथम सत्र में सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि भारत 56 परसेंट युवा आबादी वाला देश है। जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र में होती है। फिर चाहें वह चुनाव हो , सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीति या आर्थिक क्षेत्र हो। कोई भी क्षेत्र हो, युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी युवा एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। मुख्य वक्ता अंजलि चौहान ने युवा मोर्चा के चार कार्यक्रमों की योजना बनाकर बूथ स्तर तक पहुंचकर लाभार्थी संपर्क अभियान ,नव मतदाता संपर्क व सम्मेलन, बाइक यात्रा एवं ऑनलाइन क्वीज सम्मेलन पर बात की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.