scriptराजस्थान में युद्धस्तर पर तैयार हो रही है रिफाइनरी | 10101 | Patrika News

राजस्थान में युद्धस्तर पर तैयार हो रही है रिफाइनरी

locationबाड़मेरPublished: Jan 16, 2022 10:16:19 am

Submitted by:

Ratan Singh Dave

कार्य शुभारंभ को 04 साल आज पूरे- पचपदरा में रिफाइनरी निर्माण रिफाइनरी उत्तरायण…. पश्चिम में खिलने लगी लालिमा उत्तरोत्तर तीन तस्वीरें इस सफर की: 1. 2009 में बाड़मेर में तात्कालीन प्रधानमंत्री

राजस्थान में युद्धस्तर पर तैयार हो रही है रिफाइनरी

राजस्थान में युद्धस्तर पर तैयार हो रही है रिफाइनरी

कार्य शुभारंभ को 04 साल आज पूरे- पचपदरा में रिफाइनरी निर्माण
रिफाइनरी उत्तरायण…. पश्चिम में खिलने लगी लालिमा
उत्तरोत्तर तीन तस्वीरें इस सफर की:
1. 2009 में बाड़मेर में तात्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बाड़मेर में तेल उत्पादन का पहिया घुमाया तो उसी दिन घूमा था रिफाइनरी निर्माण की जरूरत का पहिया
2. 2014- तात्कालीन कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पचपदरा के सांभरा में रिफाइनरी निर्माण का रखा था नींव का पत्थर
3. 16 जनवरी 2018: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था पचपदरा में कार्य शुभारंभ का श्रीगणेश
पत्रिका-खास खबर
रतन दवे
बाड़मेर पत्रिका.
प्रदेश के मेगा प्रोजेक्ट रिफाइनरी के निर्माण का रवि उत्तरायण की ओर चढ़ रहा है। चार साल पहले (16 जनवरी 2018) को पचपदरा के सांभरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्य शुभारंभ किया तब यहां केवल रेत के धोरे नजर आ रहे थे अब ऊंची-ऊंची इमारतों के कंगूरे और रात-दिन की चकाचौंध में चल रहा काम दर्शा रहा है कि विकास का सूरज पश्चिम से उदय होने से पूर्व की लालिमा छा चुकी है।
अब तक हुए कार्य
-43,129 करोड़ लागत
-14000 करोड़ खर्च
-30 हजार करोड़ प्रक्रियाधीन
– 2022 अक्टूबर है लक्ष्य
उत्तराद्र्ध की ओर
– टाउनशिप
– सल्फर रिकवरी यूनिट
– एम एस ब्लॉक
– रिफाइनरी व पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स
– डबल वॉल टैंक
-सीडीयू, वीडीयू, डीएफसीयू, पीएफसीयू व अन्य प्रोसेस यूनिट
– मूंदङा व नागाणा से क्रूड लाइन
– नाचना से बागुंडी पानी लाइन
03 कोरोनाकाल से देरी
– 2019 में डेढ़ माह लगातार कार्य बंद
– 06 माह तक कार्य प्रभावित
-2021 में 02 माह कार्य बंद
-06 माह कार्य प्रभावित
-2022 तीसरी लहर कार्य प्रभावित
75000 करोड़ की होगी अब रिफायनरी
– 75000 करोड़ लागत का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा
– 50 प्रतिशत तक बढ़ सकती है लागत
– 30 प्रतिशत राशि निर्माण कार्य में बढ़ी
300 करोड़ का व्यक्तिगत निवेश:पचपदरा
-500 के करीब दुकानें
-50 से अधिक होटलें
-100 ढाबे-रेस्टोरेंट
विकास का घूम रहा पहिया
– 5500 करोड़ का सिक्सलेन हाईवे निर्माण के उत्तराद्र्ध पर है। भटिण्डा(पंजाब), पचपदरा(राजस्थान) और जामनगर(गुजरात) रिफाइनरी को जोड़ेगा। राजस्थान में सांचौर का कार्य बकाया,शेष 80 फीसदी तक पूर्णता की ओर।
– 10 हजार करोड़ के निवेश से बाड़मेर-जैसलमेर-सांचौर बेसिन में पुन: तेल खोज प्रारंभ। 06 ब्लॉक में त्वरित कार्य, 04 ब्लॉक के लिए तैयारियां।
-6000 करोड़ के ओद्यौगिक हब की तैयारियां, नया रिको क्षेत्र कलावा तिलवाड़ा के करीब जमीन आवंटित
– 2500 करोड़ के निवेश हाल ही में बाड़मेर में प्रवासियों ने भी किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो